लाइव टीवी

Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 53 हजार से शुरू, 190Km तक है रेंज

Updated Mar 19, 2022 | 19:55 IST

आगरा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर NIJ ऑटोमोटिव ने Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। NIJ Automotive Accelero+ की एक्स-शोरूम कीमत 53,000 रुपये से शुरू होकर बैटरी पैक के हिसाब से 98,000 रुपये तक रखी गई है।

Loading ...
Photo Credit- NIJ Automotive
मुख्य बातें
  • Accelero+ की एक्स-शोरूम कीमत 53,000 रुपये से शुरू है
  • NIJ Accelero+ में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं
  • लेड-एसिड बैटरी पैक को 3A पॉकेट सॉकेट में प्लग कर चार्ज किया जा सकेगा

आगरा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर NIJ ऑटोमोटिव ने Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। NIJ Automotive Accelero+ की एक्स-शोरूम कीमत 53,000 रुपये से शुरू होकर बैटरी पैक के हिसाब से 98,000 रुपये तक रखी गई है। 

NIJ Automotive Accelero+ ई-स्कूटर या तो एक वॉल्व रेगुलेटेड लेड-एसिड (VRLA) या लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक के साथ ऑफर होगा। कंपनी ने केवल एक लेड-एसिड बैटरी पैक ऑफर में रखा है। वहीं, LFP बैटरी के तीन ऑप्शन्स- 1.5kW (48V), 1.5kW (60W) और एक डुअल बैटरी 3kW (48V) होंगे। 

Honda की पॉपुलर टू-व्हीलर Shine पर मिल रहा है 5 हजार तक कैशबैक, साथ है ये ऑफर भी

NIJ Accelero+ में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सबसे एफिशिएंट मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। ये आंकड़ा केवल डुअल लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी सेटअप में ईको मोड में मिलेगा। वहीं, सिटी राइडिंग रेंज घटकर 120 किलोमीटर हो जाएगी। 

लेड-एसिड बैटरी पैक को 3A पॉकेट सॉकेट में प्लग कर चार्ज किया जा सकेगा। इससे बैटरी 6 से 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। वहीं, लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को 6A सॉकेट के साथ 3 से 4 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। 

NIJ Automotive ने ई-स्कूटर में दिए गए सिंगल ब्रशलेस DC मोटर के लिए पावर या टॉर्क फिगर की जानकारी नहीं दी है। सस्पेंशन की बात करें तो इलेक्ट्रिक Accelero+ स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। 

स्मार्ट फीचर्स वाला नया TVS Jupiter स्कूटर लॉन्च, कीमत 80,973 रुपये

इसी तरह ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में सिंगल 180mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Accelero+ का व्हील बेस 1,280mm का है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm की है। इसका वजन 86 किलोग्राम है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।