- इसमें सेंट्रल माउंटेड 3800-वाट मोटर दिया गया है
- Okhi-90 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 72V 50 AH लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है
- इस ई-स्कूटर में कई कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं
Okinawa Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Okinawa के पास बाजार में पहले से ही काफी स्ट्रॉन्ग परफॉर्मिंग इलेक्ट्रिक मॉडल्स मौजूद हैं। नए Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बाजार में Ola S1 Pro, Ather 450X और TVS iQube जैसे मॉडल्स से रहेगा।
इस नए स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और रियर सीट पैसेंजर के लिए थीक ग्रैब रेल दिया गया है। साथ ही इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट 16-इंच एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें सेंट्रल माउंटेड 3800-वाट मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक चल सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80Kmph से 90Kmph है।
Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 64,000 रुपये, रेंज- 160Km
Okhi-90 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 72V 50 AH लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये स्कूटर 10 सेकेंड में ही 0-90 Kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इसमें 40 लीटर बूट स्पेस भी दिया गया है। इस ई-स्कूटर में दो राइड मोड्स भी दिए गए हैं। Eco में राइडर्स को 60Kmph तक की स्पीड मिलेगी। वहीं, स्पोर्ट्स मोड में ये फुल स्पीड से चल सकेगा।
Tata Altroz का ये नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 8.09 लाख रुपये से शुरू
Okinawa Okhi-90 में नॉब-स्टाइल ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट फीचर भी दिया गया है। इस ई-स्कूटर में कई कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे- म्यूजिक प्ले कंट्रोल, व्हीकल बैटरी चार्ज स्टेटस, जियो फेंसिंग, फाइंड माय व्हीकल, ट्रिप हिस्ट्री, ड्राइवर स्कोर, स्पीडिंग अलर्ट्स, नेविगेशन और व्हीकल स्टेटस। इसे रेड, वाइट, ब्लू और ग्रे वाले कलर ऑप्शन में उतारा गया है।