- टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, रतन टाटा टॉर्क मोटर्स में निवेश करेंगे।
- टॉर्क मोटर्स जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक टी6एक्स लॉन्च करने वाली है।
- कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर ये बाइक 100 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
नई दिल्ली: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रटन टाटा ने पुणे आधारित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप में टॉर्क मोटर्स में निवेश करने वाले हैं। रतन टाटा ने कंपनी में कितना निवेश करेंगे, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। टॉर्क मोटर्स जल्द ही अपनी फ्लैगशिप T6X ई बाइक लॉन्च करने वाली है। बता दें कि साल 2016 में भी इस कंपनी को भारत फोर्ज और ओला कैब्स के फाउंडर भावेश अग्रवाल जैसे निवेशक मिल चुके हैं।
कंपनी जल्द ही अपनी फ्लैगशिप ई बाइक लॉन्च करने वाली है, जो तय समय से देर से लॉन्च होगी। कंपनी इस बाइक पर साल 2015 से काम कर रही है और इसका पहला प्रोटोटाइप सितंबर 2016 में जारी हुआ था। कंपनी द्वारा टी6एक्स मॉडल लगभग 10 साल की आर एंड डी और 5 प्रोटोटाइप बनाने के बाद तैयार किया गया है। कंपनी इस बाइक को पुणे, बेंगलुरु समेत कई शहरों में जल्द ही लॉन्च करने की योजना में है।
टॉर्क मोटर्स, देश के शुरुआती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर्र्स में से एक है। कंपनी का कहना है कि लिथियम आयन बैटरी वाली टी 6 एक्स 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है। एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। बाइक की बैटरी को एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी में निवेश के बारे में बताते हुए रतन टाटा ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के एटीट्यूड में भारी बदलाव आया है। इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है और साउंड लॉजिक्स पर अच्छा पैसा लगाता हूं और टॉर्क टीम द्वारा ऐसी ही एप्रोच की गई। कुल मिलाकर मैं इनसे प्रभावित हुआ हूं और मुझे लगता है कि इस प्रकार की स्पिरिट प्रत्येक भारतीय एंटरप्रेन्योर में है।'