लाइव टीवी

Skoda Kushaq का नया Monte Carlo एडिशन हुआ लॉन्च, जानें बड़ी बातें

Updated May 10, 2022 | 19:20 IST

Skoda ने भारत में अपनी Kushaq Monte कार का नया Monte Carlo एडिशन लॉन्च किया है। Skoda Kushaq Monte Carlo edition की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Skoda
मुख्य बातें
  • Skoda Kushaq Monte Carlo edition की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है
  • Monte Carlo Edition में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है
  • 1.0 TSI के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा

Skoda ने भारत में अपनी Kushaq Monte कार का नया Monte Carlo एडिशन लॉन्च किया है। Skoda Kushaq Monte Carlo edition की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। इस SUV को 1.0-लीटर और 1.5-लीटर वाले दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। 

वेरिएंट और की कीमत की बात करें तो 1.0 TSI MT की कीमत 15.99 लाख रुपये, 1.0 TSI AT की कीमत 17.69 लाख रुपये, 1.5 TSI MT की कीमत 17.89 लाख रुपये और 1.5 TSI DSG की कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी एक्सशोरूम कीमतें हैं। Skoda Kushaq Monte Carlo को टोर्नाडो रेड और कैंडी वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अब महंगी हुईं Hyundai की SUV कारें, इतनी बढ़ी कीमतें

Style वेरिएंट की तरह Skoda Kushaq Monte Carlo Edition में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0-लीटर इंजन है जो 113 hp का पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और दूसरा 1.5-लीटर TSI इंजन है जो 148 hp का पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

1.0 TSI के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.5 TSI के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 

KTM की ये नई एडवेंचर बाइक हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत

एक्सटीरियर अपडेट्स की बात करें तो Skoda Kushaq Monte Carlo में फ्रंट ग्रिल, ORVMs, फ्रंट और रियर स्कीड प्लेट्स, बंपर इंस्र्ट्स, विंग मिरर्स, डोर हैंडल्स और बूट पर ब्लैक फिनिशिंग वाले क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। साथ ही इस मिड-साइज SUV में 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। 1.5 TSI Monte Carlo वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं। इसी तरह के कुछ स्पेशल ट्रिटमेंट इंटीरियर में भी दिए गए हैं।