लाइव टीवी

Skoda भारत में अपनी ऑटोमेटिक कार सितंबर में लांच करेगा

Updated Jul 04, 2020 | 11:38 IST

स्‍कोडा ने बीएस6 रेपिड टीएसआई मॉडल इस साल मई में लांच किया, लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ। हालांकि, मिड-साइज सेडान इस सितंबर में ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के साथ आएगी।

Loading ...
स्‍कोडा

बीएस6 स्‍कोडा रेपिड टीएसआई सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस साल भारत में मई में लांच हुई। हालांकि, चेक गणराज्‍य की कार निर्माता ने घोषणा की है कि मिड-साइज सेडान को इस साल सितंबर तक ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स का विकल्‍प मिल जाएगा। जैक होलिस स्‍कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक- सेल्‍स, सर्विस और मार्केटिंग, ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि कंपनी इस साल सितंबर में रेपिड ऑटोमेटिक लांच करने जा रही है। जैक ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।

जैक ने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि बीएस4 मॉडल में उपलब्‍ध सात-स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन की जगह रेपिड में टोर्क कन्‍वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स लगाया जाएगा। हमारा मानना है कि इसमें वही सिक्‍स-स्‍पीड टोर्क कन्‍वर्टर यूनिट होगी जो बीएस6 फोक्‍सवेगन वेंटो के साथ उपलब्‍ध था। इसका मतलब है कि स्‍कोडा ने अपने एंट्री-लेवल वाहनों डीएसजी के खिलाफ उपयोग का फैसला किया है। 

स्‍कोडा रेपिड टीएसआई ऑटोमेटिक के बारे में ज्‍यादा जानकारी लांच डेट के करीब आने पर मिलती जाएगी। हालांकि, अगर वेंटो ऑटोमेटिक पर मन जा रहा हो तो बतादें कि रेपिड एटी और एमटी में सिर्फ ट्रांसमिशन का फर्क है। इसका मतलब यह है कि सेडान वैसी ही लगेगी, जैसे मैनुअल मॉडल में आती है। तो रेपिड टीएसआई एटी भी आठ-इंच की टचस्‍क्रीन, रेन सेंसिंग वाइपर्स, डुअल-जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम, रियर एसी वेंट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फुटवेल इल्‍युमिनेशन, ड्राइवर सीट को एडजस्‍ट करने वाले फीचर्स के साथ आएगी। इसमें सुरक्षा के भी सभी इंतजाम मौजूद होंगे।