- टाटा टिगोर iCNG XM वेरिएंट लॉन्च
- 7.40 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर पेश
- मिलेगा 26 किमी/किग्रा से ज्यादा माइलेज
Tata Tigor iCNG XM Variant: टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले टिआगो एनआरजी एक्सटी वेरिएंट लॉन्च किया, बाद में इसके स्टैंडर्ड एक्सटी वेरिएंट को अपडेट करके बाजार में पेश किया. अब टाटा मोटर्स ने टिगोर के CNG लाइनअप का सबसे सस्ते XM वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी जगह XZ वेरिएंट से नीचे की है और इसके मुकाबले नया वेरिएंट 50,000 रुपये सस्ता है जिसक एक्सशोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है. टाटा टिगोर iCNG के XZ और XZ + वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.90 लाख और 8.50 लाख रुपये तक है.
पैसा वसूल फीचर्स से लैस है नया वेरिएंट
टाटा टिगोर iCNG XM वेरिएंट अब एंट्री लेवल बन गया है जिसके साथ हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, पावर विंडोज, सेंट्रल एसी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए वेरिएंट को डेटोनो ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और डीप रेड में खरीदा जा सकता है. हालांकि कार के XZ या XZ + वेरिएंट की खरीद पर आपको अलग से टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, रियर पार्किंग कैमरा, अगले फॉग लैंप्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : इस महीने नई Hyundai कार खरीदना होगा 'सोने पे सुहागा', सस्ते मॉडल्स पर बंपर कैश डिस्काउंट
1 किलो CNG में चलेगी 26 किमी से ज्यादा
टाटा मोटर्स ने नई टिगोर CNG के साथ 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 बीएचपी ताकत और 95 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है. कंपनी का दावा है कि एक किग्रा CNG भरवाने पर ये 26.49 किमी तक चलाई जा सकती है.