लाइव टीवी

TVS Motor का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 43% गिरा, पूरे वित्त वर्ष में भी हुआ नुकसान

Updated May 29, 2020 | 18:39 IST

TVS Motor's net profit in FY20 : वित्त वर्ष 2019-20 में टीवीएस मोटर कंपनी को नुकसान पहुंचा है। चौथी तिमाही में बिक्री 43.3 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

Loading ...
TVS Motor का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 43% गिरा
मुख्य बातें
  • पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में टीवीएस मोटर के शुद्ध लाभ में गिरावट हुई है
  • चौथी तिमाही कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 6.33 लाख यूनिट रही
  • कंपनी ने 2019-20 में कुल 32.63 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री की

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 43.3 प्रतिशत गिरकर 81.85 करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बीएसई को बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में उसे 144.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय 2018-19 की चौथी तिमाही के 4,967.03 करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर 2019-20 की अंतिम तिमाही में 4,128.67 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2019-20 में 32.63 लाख वाहन बिके
चौथी तिमाही के दौरान, निर्यात सहित कंपनी के कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 6.33 लाख इकाई रही। साल भर पहले की समान तिमाही में यह बिक्री 9.07 लाख इकाइयों की रही थी। कंपनी ने 2019-20 में कुल 32.63 लाख इकाइयों की कुल बिक्री की। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की कुल बिक्री 39.64 लाख इकाइयों की रही थी।

वित्त वर्ष 2019-20 में 646.80 करोड़ रुपए मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2018-19 के 725.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 646.80 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कुल आय 20,185.43 करोड़ रुपये की तुलना में 18,901.14 करोड़ रुपए रही।