लाइव टीवी

2022 Kia Seltos को मिला नया अंदाज और हाइटेक केबिन, भारत में जल्द लॉन्च होगी SUV

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 30, 2022 | 17:39 IST

Kia Motor India जल्द ही नई Seltos Facelift लॉन्च करने वाली है जिसके एक्सटीरियर में मामूली और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी इस नए मॉडल की तकनीकी जानकारी अगले महीने साझा करने वाली है.

Loading ...
KIA ने इसके केबिन में जोरदार बदलाव किए हैं और ये पहले की तुलना में बहुत एडवांस हो गया है
मुख्य बातें
  • 2022 Kia Seltos Facelift से हटा पर्दा
  • एक्सटीरियर में कम, केबिन में बड़े बदलाव
  • Kia India जल्द लॉन्च करेगी SUV

2022 Kia Seltos Facelift Breaks Cover: किआ मोटर इंडिया ने 2019 में ग्राहकों के बीच पॉपुलर सेल्टोस SUV को अपडेट किया था, अब कंपनी मुकाबले में इसे ताजा बनाए रखने के लिए दोबारा इसे बड़े बदलावों के साथ पेश करने वाली है. किआ इंडिया (Kia India) ने नई 2022 सेल्टोस SUV को चेहरे में हल्के बदलाव और बड़े पैमाने पर अपडेटेड केबिन दिया है. मौजूदा Seltos के मुकाबले SUV के 2022 मॉडल के साथ भले ही एक्सटीरियर में हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हों, लेकिन KIA ने इसके केबिन में जोरदार बदलाव किए हैं और ये पहले की तुलना में बहुत एडवांस हो गया है.

बाहर से कितनी बदली 2022 सेल्टोस

2022 किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर में हुए बदलाव साफ देखे जा सकते हैं. SUV के साथ बदले हुए एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और कुछ हटके फॉगलैंप्स दिए गए हैं. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के साथ नई स्किड प्लेट मिलेगी, वहीं इसकी मेश ग्रिल का साइज अब कुछ बढ़ गया है. पिछले हिस्से पर नजर डालें तो ये कुछ चौड़ा नजर आता है और इसके टेलगेट को भी पैना रखा गया है. पिछले बंपर की प्लास्टिक क्लैडिंग पर अब लाल रिफ्लेक्टर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : ओ भाईसाब... सिर्फ 7.99 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई 2022 Maruti Suzuki Brezza

बड़े बदलावों के साथ आया केबिन

2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के केबिन में अपडेटेड डैशबोर्ड दिया गया है जो अगल-बगल लगे दो 10.25-इंच डिस्प्ले के साथ आया है. इसके रोटरी डायल को अब गियर लीवर से बदल दिया गया है और इसके साथ मौजूदा मॉडल की तरह दो बटनें दी हुई हैं. नई सेल्टोस के साथ एचवीएसी कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. किआ इंडिया संभवतः अगले महीने यानी जुलाई में इसकी तकनीक जानकारी का खुलासा कर सकती है, इसके अलावा बुसान मोटर शो में इसकी ज्यादा जानकारी कंपनी मुहैया करा सकती है.