लाइव टीवी

Volkswagen की नई कार Virtus हुई भारत में लॉन्च, Honda City और Hyundai Verna को देगी टक्कर

Updated Jun 09, 2022 | 18:05 IST

जर्मन कारमेकर Volkswagen ने नई Virtus सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई कार के लिए शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। इसके लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Volkswagen
मुख्य बातें
  • Volkswagen Virtus को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स- 1.0-लीटर थ्री सिलिंडर और 1.5-लीटर सिलिंडर में पेश किया गया है
  • इसमें 8-इंच ड्राइवर्स डिस्प्ले और 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है
  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और हिल होल्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं

जर्मन कारमेकर Volkswagen ने नई Virtus सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई कार के लिए शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये (एक्सशोरूम)  रखी गई है। इसके लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है। भाारतीय बाजार में इस नई कार का मुकाबला  Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz, Honda City और Hyundai Verna से रहेगा। 

इंजन की बात करें तो Volkswagen Virtus को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स- 1.0-लीटर थ्री सिलिंडर और 1.5-लीटर सिलिंडर में पेश किया गया है। इसका 1.0-लीटर इंजन 114bhp का पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर इंजन केवल Volkswagen Virtus GT Plus वेरिएंट में मिलेगा। ये इंजन 148bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ यूजर्स को 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। Volkswagen Virtus कार VW ग्रुप के MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm है। 

जून के महीने में Wagon R, Dzire और Swift जैसी कारों पर उठाएं भारी छूट का फायदा

कीमत की बात करें तो Virtus Dynamic Line 1.0 L TSI में Comfortline MT की कीमत 11,21,900 रुपये, Highline MT की कीमत 12,97,900 रुपये, Topline MT की कीमत 14,41,900 रुपये, Highline AT की कीमत 14,27,900 रुपये और Topline AT की कीमत 15,71,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Virtus Performance Line 1.5 L TSI Evo में GT Plus DSG की कीमत 17,91,900 रुपये रखी गई है। 

मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में सुधार के लिए 4.7 अरब डॉलर का इन्वेस्ट करेगा Ford

फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच ड्राइवर्स डिस्प्ले और 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इसमें कूल्ड ग्लोव बॉक्स और एक वायरलेस चार्जर भी मौजूद है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और हिल होल्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।