लाइव टीवी

R15 वाले इंजन के साथ Yamaha ने लॉन्च किया नया स्कूटर, इतनी है कीमत

Updated Jun 14, 2022 | 20:17 IST

Yamaha ने जापान में अपने नए स्कूटर X-Force को लॉन्च कर दिया है। ये Aerox 155 से मिलता-जुलता है, जिसकी बिक्री भारतीय बाजार में भी की जाती है। इनमें मैकेनिकल फीचर्स के अलावा इक्विमेंट्स की भी समानता है।

Loading ...
Photo Credit- Yamaha
मुख्य बातें
  • Yamaha X-Force की कीमत JPY 3,96,000 (लगभग 2.30 लाख रुपये) रखी गई है
  • इसमें एक USB पोर्ट और ब्लूटूथ कंपैटिबिलिटी दी गई है
  • यूजर्स व्हीकल की LCD के साथ अपने स्मार्टफोन को पेयर कर सकते हैं

Yamaha ने जापान में अपने नए स्कूटर X-Force को लॉन्च कर दिया है। ये Aerox 155 से मिलता-जुलता है, जिसकी बिक्री भारतीय बाजार में भी की जाती है। इनमें मैकेनिकल फीचर्स के अलावा इक्विमेंट्स की भी समानता है। यामाहा के इस नए स्कूटर में फ्रंट हेवी डिजाइन दिया गया है। 

Yamaha X-Force की कीमत JPY 3,96,000 (लगभग 2.30 लाख रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत में Aerox-155 की बिक्री 1.38 लाख रुपये में की जाती है। 

Lightyear 0: ये है दुनिया की पहली प्रोडक्शन रेडी सोलर इलेक्ट्रिक कार, बिना चार्ज किए 7 महीने तक चल सकती है

इसके फ्रंट लुक की बात करें तो यहां स्प्लिट LED लाइट्स दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो यहां VVA के साथ 155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यही सेटअप Aerox 155, R15 V4 और MT-15 में भी मिलता है। ये इंजन 14.7 bhp का पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

बाकी फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल, एक USB पोर्ट और ब्लूटूथ कंपैटिबिलिटी दी गई है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होने की वजह से यूजर्स व्हीकल की LCD के साथ अपने स्मार्टफोन को पेयर कर सकते हैं। इससे राइडर्स को कॉल और SMS नोटिफिकेशन मिल जाएंगे। 

Mercedes की ये सुपरकार हुई भारत में लॉन्च, केवल 2 ग्राहकों को मिलेगी, टॉप स्पीड- 325km/h

ब्रेकिंग के लिए इसमें 267mm फ्रंट डिस्क और कियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 230mm यूनिट दिया गया है। इसके फ्रंट में 120/70 टायर और रियर में 130/70 टायर दिया गया है।