पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद मारुति सुजुकी अल्टो होती है। यहीं कारण है कि हमारी लिस्ट में भी इस कार का नाम सबसे पहले आया है। मौजूदा वक्त में अल्टो रेंज में दो कार- अल्टो के10 और अल्टो 800 मौजूद हैं। अल्टो के10 में 998 सीसी का इंजन है, जो 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। जबकि अल्टो 800 में 796 सीसी का इंजन है, जो 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। अल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.66 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। जबकि अल्टो 800 की कीमत 2.93 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो भी इस लिस्ट में शामिल है। कार में 998 सीसी का इंजन लगा है, जो 67 बीएचपी की ताकत और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये कार 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार में 5 स्पीड यूनिट के मैन्युअल और एएमटी का विकल्प मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.31 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। कार के एएमटी वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
डैटसन रेडी गो को इंजन वेरिएंट- 0.8 लीटर और 1.0 लीटर मोटर के साथ आती है। 0.8 लीटर वेरिएंट में 799 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस वेरिएंट का माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि 1.0 लीटर वेरिएंट में 999 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 67 बीएचपी की ताकत और 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस वेरिएंट का माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 2.97 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
मारुति सुजुकी वैगन-आर 1.0 लीटर इंजन में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 67 बीएचपी और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसका माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत 4.34 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।