- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू की पूरी तैयारी कर ली है।
- पवन सिंह का पहला हिंदी गाना कमरिया हिला रही है 24 फरवरी को रिलीज होने वाला है।
- गाने को पवन सिंह और पायल देव ने साथ में रिकॉर्ड किया गया है।
भोजपुरी स्टार और लॉलीपॉप लागेलू के सिंगर पवन सिंह ने हिंदी सॉन्ग डेब्यू की पूरी तैयारी कर ली है। पवन सिंह का पहला हिंदी गाना कमरिया हिला रही है 24 फरवरी को रिलीज होने वाला है। पवन ने ये गाना जे जस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर बनाया है और इस बॉलीवुड सॉन्ग में देसी फ्लेवर का तड़का लगाया गया है। गाने को पवन सिंह और पायल देव ने साथ में रिकॉर्ड किया गया है। खास बात ये है कि पवन सिंह अपने पहले बॉलीवुड गाने में फेमस डांसर लॉरेन गॉटलिब के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस गाने को मुदस्सर खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।
आपको बताते चलें पवन सिंह का ये नया गाना एक होली गीत है। जो कि जल्द ही होली के त्यौहार पर धूम मचाने वाला है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी अपने हिंदी म्यूजिक डेब्यू को लेकर खूब उत्साहित हैं। जल्द ही पवन सिंह और लॉरेन गॉटलिब का गाना कमरिया हिला रही है जेजस्ट म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा। जो कि प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की कंपनी है।
भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह का कहना है, 'मैं अपने पहले गीत के लिए बहुत खुश हूं जो कि जेजस्ट म्यूजिक के साथ आ रहा है। मुझे इतना बड़ा मौका देने के लिए मैं जैकी भगनानी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे इसका हिस्सा बनने की खुशी है। मुझे तो कमरिया हिला रही है गीत गाने में बहुत मजा आया। मैं चाहता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक भी उसी प्यार और समर्थन की बौछार करें, जो मुझे मेरे सभी गानों के लिए मिला है।'