लाइव टीवी

Pawan Sinhg Bolbum Bhojpuri Song 2020: भोजपुरी सॉन्ग बोलबम में चिलम फूंकते नजर आए पवन सिंह, देखें वीडियो

Pawan singh Bhojpuri gana Mahadev ke Deewana video Hit Bolbam Dj song
Updated Jul 15, 2020 | 11:15 IST

Pawan sinhg,Priyanka singh – Mahadev ka Deewana: पवन सिंह का यह गाना जुलाई 2020 में रिलीज हुआ है। गाने में पवन सिंह अपनी प्रेमिका अनीशा पांडे को छोड़ महादेव के दिवाने हो गए हैं।

Loading ...

सावन के महीने में भोले भक्तों के लिए पवन सिंह का नया गाना ‘महादेव का दिवाना’ रिलीज हो गया है। गाने में पवन सिंह भोले की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से वह अपनी प्रेमिका अनीशा पांडे से बात भी नहीं कर रहे हैं इस पर अनीशा पांडे रूठ जाती हैं और कहती हैं कि मैं भी तो भोले की भक्ति करती हूं पर इसका मतलब ये तो नहीं की मैं चौबिसों घण्टे उन्ही को अपने दिमाग में रखुं। इस गाने में पवन चिलम और पीते भी नजर आ रहे हैं। आज कल के युवा भी यही सोचते हैं कि नशा ही भोले शंकर की भक्ति है। लेकिन यह गलत है आप नशे में अपना घर परिवार बर्बाद कर लें और यह सोचे कि शिव शंभू आपसे खुश होंगे तो यह आपकी गलत सोच है। इस गाने को प्रियंका सिंह और पवन सिंह ने मिल कर गाया है और इसे लिखा है अखिलेश कश्यप ने और संगीत दिया है श्याम सुंदर ने।