Trisha Kar Madhu ka video Viral: बंगाली मूल की 27 साल की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु भोजपुरी सिनेमा की हॉट अदाकारा मानी जाती हैं। यूट्यूब पर उनके गानों में उनका अंदाज देखकर आपको सब समझ में आ जाएगा कि उनका जादू कैसा है। त्रिशाकर ने एक भोजपुरी सीरियल ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था, उसके बाद कई फिल्मों में नजर आईं। उन्हें भोजपुरी की पूनम पांडे कहा जाता है क्योंकि वह खुद विवादों में रहना पसंद करती हैं।
कुछ समय पहले भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा त्रिशाकर मधु का प्राइवेट एमएमएस लीक (Trisha Kar Madhu MMS Leak) हो गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा था। ये एमएमएस आग की तरह फैला। इस एमएमएस में त्रिशाकर मधु किसी शख्स के साथ नजर आईं तो उनके फैंस इसे देखकर हैरान हैं। वीडियो वायरल हुआ तो त्रिशाकर मधु भी गुस्से से आगबबूला हो गई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ये काम करने वाले लोगों पर गुस्सा निकाला है। वायरल वीडियो में त्रिशाकर मधु एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रही हैं। ये शख्स कौन है, ये किसी को नहीं पता। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर त्रिशा की काफी आलोचना हो रही है, जिसके बाद उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया है।
कुछ दिन बाद त्रिशाकर मधु ने माफी मांगी और बताया कि ये वीडियो उन्होंने खुद शूट करवाया था। त्रिशाकर ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह से मदद मांगते हुए कहा, 'आप लोग गलत कमेंट न करें। मैं हेल्प मांग रही हूं पवन सिंह से इस कारण उनके साथ फोटो लगाई है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में केवल पवन सिंह ही हैं जो केवल मदद करते हैं। लोग केवल लंबी-लंबी बातें करते हैं। ट्रोलर्स को मधु ने कहा, 'आप लोग हेल्प नहीं कर सकते हैं तो गाली भी ना दें, मैं मानती हूं मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है।'
उससे पहले त्रिशाकर मधु ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा है 'खुदा सब देखता है, मुझे गरियाने के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए, आपकी सिस्टर के साथ कोई शादी कर के और अगले दिन सुहागरात का वीडियो वायरल कर दे तो बढ़िया लगेगा ना? बिहार में इतने घटिया कुछ लोग भी होते हैं नहीं जानती थी'।
बता दें कि त्रिशाकर मधु अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और राकेश मिश्रा (Rakesh mishra) जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। उनके गानों की बात करें तो ‘ए दूल्हा महाराज’, ‘कमर धके झूलऽ’ , ‘नदी बीचे कमरिया डोले’, ‘पहिले से जुठ बा’, ‘मन राखा मेहरारू के’ और ‘छोट आटे लहंगा चोली’ जैसे उनके गाने काफी चर्चित हैं।