Khesari Lal Yadav Devi Geet Ghume Chali Mela: नवरात्रि का त्योहार आने वाला है, ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल मां दुर्गा की भक्ति में जुट गए हैं। नवरात्रि इस वर्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और उससे पहले यूट्यूब पर उनका नया देवी गीत 'घुमे चली मेला' वायरल हो रहा है। इइस गाने के बोल पवन दुबे ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है। इस शानदार गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा ऐसा कोई मौका नहीं जाने देता है जब वह गाने ना बनाए। चाहे नया साल हो, वैलेंटाइन डे हो या होली, हर मौके पर भोजपुरी में गाने बनाए जाते हैं।