लाइव टीवी

MP:मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी, कुल संख्या 79,192 तक पहुंची 

Updated Sep 09, 2020 | 23:23 IST

corona cases in Madhya Pradesh:राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 31 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,640 हो गयी है।

Loading ...
प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की कुल संख्या 79,192 तक पहुंच गयी।मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल, सागर, शिवपुरी एवं जबलपुर में तीन-तीन, खरगोन में दो और ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला एवं अशोक नगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 432 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 313, उज्जैन में 82, सागर में 67, जबलपुर में 103, ग्वालियर में 73, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25, रतलाम 26 एवं खरगोन में 32 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 287 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 215, ग्वालियर में 204, जबलपुर में 187, धार में 48, खरगोन में 50, रतलाम में 47, नीमच में 31, बैतूल में 46, मंदसौर में 41, होशंगाबाद में 40 एवं शिवपुरी में 44 नए मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 79,192 संक्रमितों में से अब तक 59,850 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 17,702 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,640 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,388 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।