लाइव टीवी

'दर्जी ने सिल दिया छोटा कच्‍छा', पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा शख्‍स

'दर्जी ने सिल दिया छोटा कच्‍छा', पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा शख्‍स
Updated Jul 18, 2020 | 14:46 IST

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश के भोपाल में पुलिस के पास अजीबोगरीब शिकायत पहुंची है। यहां एक शख्‍स ने छोटा कच्‍छा सिल दिए जाने को लेकर दर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Loading ...
'दर्जी ने सिल दिया छोटा कच्‍छा', पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा शख्‍स'दर्जी ने सिल दिया छोटा कच्‍छा', पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा शख्‍स
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
'दर्जी ने सिल दिया छोटा कच्‍छा', पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा शख्‍स
मुख्य बातें
  • भोपाल पुलिस के पास कच्‍छा सिलने के विवाद को लेकर एक शिकायत आई है
  • यहां एक शख्‍स ने दर्जी के खिलाफ छोटा कच्‍छा सिलने की शिकायत की है
  • शिकायत वापस लेने के लिए 190 रुपये के हर्जाने की मांग की है

भोपाल : भोपाल पुलिस के सामने उस समय एक अजीबो-गरीब शिकायत आई, जब 46 वर्षीय व्यक्ति ने उसके बहुत छोटे कच्छे सिलने को लेकर दर्जी के खिलाफ अर्जी दी। हबीबगंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने दुबे को अदालत में जाने के लिए कहा है। दुबे शहर की भीमनगर बस्ती में रहता है। वह एक सुरक्षा गार्ड था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते उसकी 9,000 रुपये प्रतिमाह पगार वाली नौकरी चली गई। तब से वह नौकरी पाने के लिए मशक्कत कर रहा है।

दुबे ने कहा, 'मैं मूल रुप से प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला हूं। मैं अक्टूबर 2019 में रोजी-रोटी कमाने के लिये भोपाल आया था। मैंने एक दोस्त से 1000 रुपये उधार लिए और दो कच्छे सिलवाने के लिए दो मीटर कपड़ा और कुछ अन्य सामान भी खरीदा था।'

दर्जी के खिलाफ शिकायत

उसका कहना है कि उसने दो मीटर कपड़ा 120 रुपये में खरीदा तथा 70 रुपये दर्जी को भी दिए, लेकिन उसके कच्छे बहुत छोटे सिले गए थे। जब उसने दर्जी से इसकी शिकायत की, तो उसने बताया कि कपड़ा कम था। दुबे ने कहा, 'इस पर मैं जब वापस कपड़े की दुकान पर गया, तो दुकानदार ने बताया कि उसने मुझे दो मीटर ही कपड़ा दिया था, जो पर्याप्त था।'

दुबे ने बताया कि इसके बाद भी जब दर्जी नहीं माना, तो उसने इसकी शिकायत की अर्जी पुलिस को दे दी। उसने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद दर्जी ने उसे फोन करके कहा कि सिलाई का खर्च वह वहन करेगा। उसने कहा कि यदि दर्जी ने मुझे 190 रुपये दे दिए तो वह शिकायत वापस ले लेगा।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।