लाइव टीवी

Bhopal Railway: भोपाल वासियों के लिए गुड न्यूज, राखी पर भोपाल से रीवा के बीच चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

Updated Aug 01, 2022 | 14:55 IST

Bhopal News: भारतीय रेलवे की ओर से राखी के मद्देनजर भोपाल के रानी कमलापति और रीवा के बीच 12 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेनें 5 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। लोगों को इस दौरान यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
रेलवे भोपाल से रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेनों का करेगी संचालन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • भोपाल के रानी कमलापति से रीवा के बीच 12 ट्रेनें चलेंगी
  • 5 अगस्त से दोनों स्टेशनों के बीच शुरू होगा संचालन
  • रंक्षाबंधन के पावन पर्व पर यात्रियों को की मिलेगा इस सुविधा से लाभ

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर उनकी सुविधा को लिए पहल करता रहता है। इस बार रेलवे की ओर से भोपाल वासियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का तोहफा मिला है। रेल प्रशासन की ओर से राखी पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के बीच 12 रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को पर्व के दौरान सफर करने में राहत मिलेगी।

बता दें कि, गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त एवं 12 अगस्त (शुक्रवार) को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11:08 पर विदिशा, रात 12:20 बजे बीना, 1:30 बजे सागर पहुंच जाएगी। इसके बाद रात 2:40 बजे दमोह, 4:10 बजे कटनी मुड़वारा, सुबह 5:35 बजे मैहर स्टेशन पहुंच जाएगी। फिर यह ट्रेन 6:15 बजे सतना और सुबह 7:20 पर रीवा पहुंच जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त एवं 13 अगस्त (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 पर रवाना होगी। यह ट्रेन 7:55 पर सतना, 8:28 पर मैहर, 9:50 पर कटनी मुड़वारा, 11:28 बजे दमोह और रात 12:38 बजे सागर पहुंच जाएगी। इसके बाद रात 1:55 बजे बीना, रात 3 बजे विदिशा और 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच जाएगी। बता दें कि, इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 श्यनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच होंगे।

7 अगस्त को चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

ज्ञात हो कि, गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त और 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9:15 बजे रवाना होगी और सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंच जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 बजे चलेगी और सुबह 4:20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी में कोच कम्पोजिशन 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार और 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच होंगे।

9 और 16 अगस्त को भी चलेगी फेस्टिवल स्पेशल

बता दें कि, गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे चलेगी और सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंच जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि, इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी,  01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे लगे होंगे।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।