- भोपाल से इंदौर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी
- भोपाल से इंदौर जाने के लिए 14 अप्रैल से चलेगी 6 स्पेशल ट्रेन
- पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर-भोपाल और उज्जैन से होकर ट्रेनों फिर से होगी शुरू
Indian Railway: मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर-भोपाल और उज्जैन से होकर जाने वाली 6 ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने इस ट्रेनों के चलने के समय, ठहराव और संरचना से संबंधित सभी जानकारी अपनी इंडियन रेलवे वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर अपलोड कर दी है। यात्री इस वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
बता दें कि, इसके अलावा ग्वालियर से चलने वाली बरौनी मेल, रतलाम इंटरसिटी, सुशासन एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, दौंड एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को आगामी 1 मई से बेडरोल की सुविधा मिलेगी।वही हजरत निजामुद्दीन से चलकर तिरुपति तक जाने वाली एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का स्टापेज ग्वालियर में बरकरार रहेगा।
फिर से चलेगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से और ट्रेन नंबर 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 8 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। ट्रेन नंबर 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल और ट्रेन नंबर 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशन ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह अनारक्षित ट्रेन है।
ट्रेन नंबर 09559 डॉ. अम्बेडकर नगर-इंदौर डेमू स्पेशल और ट्रेन नंबर 09560 इंदौर-डॉ.अम्बेडकर नंगर डेमू स्पेशन 14 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।
सोमवार को ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस रविवार 10 अप्रैल तक व ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस रीवांचल एक्सप्रेस को सोमवार 11 अप्रैल तक की अवधि में परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाई जाएगी। बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर शहडोल बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी। डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी। रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।