भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विवाद पैदा करने वाला बयान दिया है। प्रोटेम स्पीकर एवं भाजपा नेता ने ईदगाह हिल्स को 'गुरु नानक टेकरी' के नाम से बुलाए जाने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि होशंगाबाद का नामकरण नर्मदापुरम होना चाहिए। शर्मा ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'भोपाल स्थित ईदगाह हिल्स को 'गुरु नानक टेकरी' के नाम से बुलाया जाना चाहिए क्योंकि आज से 500 साल पहले गुरु नानक देव यहां आए थे। उस समय यहां कोई ईदगाह नहीं थी।'
'होशंग शाह एक लुटेरा था'
भाजपा नेता ने आगे कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस जगह को 'गुरु नानक टेकरी' बुलाएं।' प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि होशंगाबाद का नामकरण होशंग शाह के नाम पर हुआ। होशंग शाह एक लुटेरा था जिसने इस शहर को लूटा और मंदिर गिराए। उन्होंने कहा, 'ऐसे में हमें इसे होशंगाबाद नाम से क्यों बुलाना चाहिए? हमें इसे नर्मदापुरम नाम से बुलाना चाहिए। होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम होना चाहिए।'
कांग्रेस के निशाने पर आए शर्मा
अपने इस बयान के बाद शर्मा विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष का कहना है कि भाजपा नेता विवाद पैदा करने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। शर्मा पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा, ‘प्रोटेम स्पीकर को इस तरह के विवाद पैदा करने की आदत है, लेकिन उन्हें इस मामले में गुरु नानक देव जी के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये क्योंकि वह पुरी दुनिया में श्रद्धेय हैं। यह मुद्दा विशुद्ध रुप से विवाद पैदा करने के लिए उठाया गया है।’
शर्मा ने कहा कि इस तरह का अनुरोध स्थानीय निवासियों या निर्वाचित प्रतिनिधियों की ओर से आना चाहिये न कि रामेश्वर शर्मा जैसे किसी अन्य सीट के विधायक से। गुरुनानक देव जी की जयंती सोमवार को देश भर में मनाई जा रही है।