नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन एक अहम हथियार है। इसके बावजूद ऐसी खबरें लगातार आती रहती हैं कि लोग टीके को लेकर भ्रम में हैं। लोगों के मन में बैठे इस डर को दूर करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के भोपाल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। लोगों को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशासन की पहल के तहत भोपाल में ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर दो पंक्तियों के नारे लिखे जा रहे हैं।
ट्रकों पर लिख नारे खूब पसंद किए जाते हैं। अब वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रकों पर लिखी लाइनों का उपयोग किया जा रहा है। एक ट्रक पर लिखा है- वैक्सीन मौत नहीं जिंदगी है। खुद बचो सबको बचाओ।
एक ट्रक पर लिखा है, 'मैं टीका लगवा के चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो।' एक अन्य ट्रक पर पोस्टर लगाया गया, जिस पर लिखा है, 'हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा।'