लाइव टीवी

Bhopal Mine News: रातोंरात चमकी मध्यप्रदेश की इस महिला की किस्मत, खदान में मिला 2.08 कैरेट का हीरा

Updated May 25, 2022 | 19:53 IST

Bhopal Mine News: पन्ना के एक छोटे से गांव के परिवार की किस्मत एक हीरे ने बदल दी। इस परिवार ने पट्टे पर एक खदान ले रखी थी, जिसमें लाखों का हीरा निकला है। अब इस हीरे को प्रशासन की ओर से नीलाम किया जाएगा। हीरा अच्छी क्वालिटी का बताया जा रहा है। इसकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपए मानी जा रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
खदान में महिला को मिला 2.08 कैरेट का हीरा
मुख्य बातें
  • दस लाख है हीरे की अनुमानित कीमत
  • नीलामी से मिलने वाले रुपयों से घर बनाएगा कपल
  • जेम्स क्वालिटी का है हीरा

Bhopal Mine News: कहते हैं देने वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश की एक महिला और उसके परिवार के साथ। यह महिला रातों रात लखपति बन गई। जी हां, किस्मत की चाबी हाथ लगी है मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की चमेली बाई के हाथ। इस महिला को खदान में एक बड़ा हीरा मिल गया। अब इसे नीलाम करके वह लखपति बनने जा रही है। 

पन्ना स्थित हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बुधवार को इस विषय में जानकारी दी। अनुपम ने बताया कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के इंटवाकला गांव की चमेली बाई ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली खदान को पट्टे पर ले रखी है। 

और खुल गया किस्मत कनेक्शन 

इस खदान में काम करने के दौरान उसे 2.08 कैरेट का हीरा मिला। यह जेम्स क्वालिटी का हीरा बताया जा रहा है। इसकी बाजार में अच्छी डिमांड रहती है। इस दुर्लभ हीरे की अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी जा रही है। मंगलवार को चमेली बाई ने इस हीरे को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा करवाया है। अब विभाग इस हीरे को आने वाली नीलामी में नीलाम करेगा। नियमानुसार नीलामी में मिली राशि से बारह प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा खोजने वाले शख्स को दे दी जाएगी। ऐसे में चमेली बाई को नीलामी में मोटी रकम हासिल होगी। 

सपना हो जाएगा सच 

हीरा मिलने और अब इसकी अनुमानित राशि का पता चलने पर चमेली बाई और उनके पति अ​रविंद सिंह बेहद खुश हैं। उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है। अ​रविंद सिंह का कहना है कि नीलामी से जो राशि प्राप्त होगी उससे अब वे अपने सपनों का घर बनवा सकेंगे। आपको बता दें कि पन्न जिला देश में हीरों की नगरी के नाम से मशहूर है। यहां अक्सर खदानों में लोगों को हीरे मिलते हैं।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।