लाइव टीवी

IRCTC Trains Cancelled List: मेट्रो स्टेशन बंद, 200 ट्रेनें प्रभावित, जानकारी लेकर ही घर से निकलें

Updated Jun 17, 2022 | 15:01 IST

IRCTC Railway Train Cancelled List: अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोग ट्रेनों और रेलवे संपत्ति को निशाना बना रहे हैं। हिंसक प्रदर्शनकारी ने ईसीआर में चल रही तीन ट्रेनों और एक खाली रेक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Loading ...
अग्निपथ पर तांडव! विरोध जारी, जानकारी लेकर ही घर से निकलें
मुख्य बातें
  • युवाओं ने यमुना एक्सप्रेसवे पर कूड़ा, पेड़ की डाल, आदि से यातायात को जाम कर दिया।
  • योजना के विरोध में युवा लाठी-डंडे और भारत का झंडा लेकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
  • लोग अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

IRCTC Railway Train Cancelled List: देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) का विरोध हो रहा है। देशभर में युवा जमकर बवाल कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में प्रदर्शनकारियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाया और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार भी बंद कर दिए गए। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसलिए आप पहले से जानकारी लेकर ही घर से निकलें।

200 ट्रेनें प्रभावित, 35 ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में अब तक 200 से भी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और बुधवार को विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से लगभग 35 ट्रेनों को रद्द (IRCTC Cancelled Trains List) कर दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को शामिल किया जाता है। इन राज्यों में काफी विरोध हो रहा है। ऐसे में अधिकारियों ने कहा कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं।

Agnipath Scheme Protest: ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए उठाए बड़े कदम, टिकट कैंसिल कराने पर नहीं लिया जाएगा कैंसिलेशन चार्ज

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

  • 12303, हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 12353, हावड़ा - लालकुआं एक्सप्रेस
  • 18622, रांची - पटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 18182, दानापुर - टाटा एक्सप्रेस
  • 22387, हावड़ा - धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
  • 13512, आसनसोल - टाटा एक्सप्रेस
  • 13032, जयनगर - हावड़ा एक्सप्रेस
  • 13409, मालदा टाउन - किऊल एक्सप्रेस
  • 12335, मालदा टाउन - लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस
  • 12273, हावड़ा - नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस

यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम
इतना ही नहीं, गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ (Agnipath Scheme Protest) प्रदर्शनकारी युवाओं ने यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर जाम लगा दिया। इसकी वजह से नोएडा से आगरा और आगरा से नोएडा जाने वाले लोग जाम में फंसे रहे।

Agnipath Scheme : क्या वाजिब है युवाओं का विरोध? 'अग्निपथ' योजना पर जानें मिथ और फैक्ट्स

आईटीओ मेट्रो स्टेशन के दरवाजे बंद 
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन (Delhi ITO Metro Station) के दरवाजे भी बंद कर दिए। डीएमआरसी ने दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि, 'आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार बंद हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।