लाइव टीवी

Aaj ka sone ka bhav, 13 August: सोना हुआ और महंगा, चांदी भी उछली, जानिए ताजा भाव

Updated Aug 13, 2021 | 16:38 IST

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 13 अगस्त 2021 : सोना और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हुई। यहां जानिए आज का लेटेस्ट भाव।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में तेजी
मुख्य बातें
  • सोना में 222 रुपए की तेजी हुई।
  • चांदी में 100 रुपए की तेजी हुई।
  • दोनों के वायदा भाव में बढ़ोतरी हुई है।

Gold Price Today 13 August 2021: सोने और चांदी कीमतों में और बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोना 222 रुपए की तेजी के साथ 45,586 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन यह 45,364 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 61,045 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन 60,945 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। दोनों के वायदा भाव में बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 

सोना (Gold) वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 153 रुपए की तेजी के साथ 46,516 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 153 रुपए यानी 0.33% की तेजी के साथ 46,516 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,127 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.39% की तेजी के साथ 1,758.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 413 रुपए की तेजी के साथ 62,273 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 413 रुपए यानी 0.67% की तेजी के साथ 62,273 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 11,771 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.77% की तेजी के साथ 23.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।