लाइव टीवी

Aaj ka sone ka bhav, 23 August 2021: सोना और चांदी के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है ताजा भाव

Updated Aug 23, 2021 | 19:36 IST

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 23 अगस्त 2021 : सोना और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। यहां जानिए आज का ताजा भाव।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में तेजी (तस्वीर- Pixabay)
मुख्य बातें
  • सोना में मामूली बढ़त हुई।
  • चांदी में 377 रुपए की तेजी हुई।
  • दोनों के वायदा भाव में भी तेजी हुई।

Gold Price Today 23 August 2021: सोने और चांदी कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 7 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 46,223 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी दिन सोना 46,216 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 377 रुपए की तेजी के साथ 60,864 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले कारोबारी दिन चांदी 60,487 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दोनों के वायदा भाव में भी तेजी हुई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी मामूली तेजी के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस हो गई।

सोना (Gold) वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 31 रुपए की तेजी के साथ 47,337 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 31 रुपए यानी 0.07% की तेजी के साथ 47,337 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 2,150 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.21% की तेजी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 411 रुपए की तेजी के साथ 62,132 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 411 रुपए यानी 0.67% की तेजी के साथ 62,132 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 9,752 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.80% की बढ़कर 23.35 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।