लाइव टीवी

झटका: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा एटीएफ का दाम, अब हवाई सफर होगा और भी महंगा

Updated May 16, 2022 | 10:18 IST

विमान ईंधन की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। अब हवाई सफर करना और भी महंगा हो जाएगा। साल 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े में एटीएफ की कीमत बढ़ी है।

Loading ...
महंगा होगा हवाई सफर! रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा हवाई ईंधन (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • महंगाई का सामना कर रहे लोगों को एक और झटका लगा है।
  • लगातार 10वीं बार एटीएफ की कीमत में यह बढ़ोतरी हुई है।
  • नए रेट्स 31 मई 2022 तक लागू हैं।

नई दिल्ली। हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि जल्द ही हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Air Turbine Fuel) की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमत (ATF Price) पांच फीसदी बढ़ा दी है। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, अब राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 123,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

इस साल 61.7 फीसदी बढ़ी कीमत
इस साल 1 जनवरी 2022 से एटीएफ की कीमत 61.7 फीसदी बढ़ी है। यह 76,062 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। मालूम हो कि एक एयरलाइन की रनिंग कॉस्ट का लगभग 40 फीसदी हिस्सा एविएशन टर्बाइन फ्यूल का होता है। इसलिए एटीएफ के दाम बढ़ने से हवाई जहाज की टिकट भी महंगी हो सकती हैं।

LPG Cylinder Price: आम जनता पर महंगाई की एक और मार, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े

अन्य प्रमुख शहरों में इतनी है कीमत
मुंबई में एटीएफ की कीमत अब 121,847.11 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 127,854.60 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 127,286.13 रुपये प्रति किलोलीटर है।

एक दिन पहले सीएनजी के भी बढ़े दाम (CNG Price)
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में इजाफा किया था। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा में यह 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में सीएनजी 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इतना ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी सीएनजी की कीमत बढ़ाई गई है।

Delhi- NCR में फिर बढ़े CNG के दाम, नई दरें आज से ही हुईं लागू

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।