लाइव टीवी

Akshaya Tritiya: गूगल पे से घर बैठे खरीदें सोना, ये रहा तरीका

Updated May 03, 2022 | 09:45 IST

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर आप फिजिकल रूप में सोना खरीदने के बजाय अपने घरों में आराम से डिजिटल सोना खरीद और बेच सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Akshaya Tritiya: गूगल पे से घर बैठे खरीदें सोना, ये रहा तरीका
मुख्य बातें
  • अक्षय तृतीया को Akha Teej के नाम से भी जाना जाता है।
  • अक्षय तृतीया हिंदुओं के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन कई लोग सोना खरीदते हैं।
  • आप घर बैठे गूगल पे पर सोना खरीद और बेच सकते हैं।

Akshaya Tritiya 2022: ज्योतिषाचार्यों की मानें, तो अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन प्राप्त धन और संपत्ति बेहद लाभकारी साबिक होती है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से आने वाले समय में सुख, समृद्धि और ज्यादा धन की प्राप्ति होती है। अब जैसे-जैसे चीजें डिजिटल होती जा रही हैं, ऑनलाइन सोना (Digital Gold) खरीदना और भी आसान हो गया है।

गूगल पे से सोना खरीदने के स्टेप्स (How to buy gold via Google Pay)

  • सबसे पहले गूगल पे खोलें और न्यू पर क्लिक करें।
  • सर्च बार में 'Gold Locker' डालें।
  • अब गोल्ड लॉकर पर क्लिक करें और खरीदें पर क्लिक करें (यहां आपको टैक्स सहित सोने की मौजूदा खरीद कीमत दिखेगी। ग्राहकों द्वारा खरीदारी शुरू करने के बाद यह कीमत 5 मिनट तक लॉक रहती है।)
  • अब आप जितना सोना खरीदना चाहते हैं, उसे दर्ज करें और चेकमार्क चुनें।
  • इसके बाद अपना पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें।

मुझे निवेश से करनी है मोटी कमाई, पोस्ट ऑफिस की कौन सी स्कीम दिलाएगी फायदा?

नोट: ग्राहक इस बात पर ध्यान दें कि एक दिन में 50,000 रुपये की सीमा है। इसके साथ ही खरीदने के लिए आवश्यक न्यूनतम सोने की मात्रा 1 ग्राम है।

गूगल पे से सोना कैसे बेचें? (how to sell gold via Google Pay)

  • गूगल पे पर सोना बेचने के लिए गूगल पे खोलें और न्यू पर टैप करें।
  • अब सर्च बार में 'Gold Locker' डालें।
  • सेल ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करें (यहां आपको सोने की मौजूदा बिक्री कीमत दिखेगी। यह कीमत 8 मिनट तक लॉक रहती है।)
  • यहां मिलीग्राम में सोने का वजन दर्ज करें, जिसे आप बेचना चाहते हैं और फिर चेक मार्क के बॉक्स पर क्लिक करें।

अक्षय तृतीया: खरीदना है सोना? ये रहे 4 शानदार ऑप्शंस

नोट: बिक्री की पुष्टि हो जाने के बाद, धनराशि आपके खाते में उपलब्ध हो जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।