लाइव टीवी

Alibaba sale: ‘सिंगल्स डे' में हुई अलीबाबा की 38.38 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री

Updated Nov 12, 2019 | 17:54 IST | भाषा

ई- कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की ‘सिंगल्स डे बिक्री’ में 38.38 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है। इस दौरान 16 घंटे 31 मिनट में ही पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
प्रतीकात्मक तस्वीर

हांगझोउ (चीन): अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंताओं के बीच ई- वाणिज्य कंपनी अलीबाबा की ‘सिंगल्स डे बिक्री’ में 38.38 अरब डॉलर की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई। अलीबाबा समूह के विभिन्न बिक्री प्लेटफार्म पर मात्र 29.45 सैंकिंड में 10 अरब डालर की बिक्री दर्ज की गई। इस वैश्विक बिक्री त्योहार ने 16 घंटे 31 मिनट में ही पिछले साल के बिक्री रिकार्ड को तोड़ दिया।

सिंगल्स डे बिक्री के इस कार्यक्रम में 24 घंटे की समाप्ति के बाद कुल 268.4 अरब आरएमबी (चीनी मुद्रा) यानी 38.379 अरब डालर की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई। अलीबाबा ने बताया कि साल दर साल आधार पर इस बिक्री में 25.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इसमें डिलीवरी आर्डर की संख्या 1.292 अरब पर पहुंच गई।

अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार तनाव के बीच अलीबाबा की इस वैश्विक बिक्री पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकीं हुई थी। अलीबाबा के टीमॉल पलेटफार्म और ताओबाओ के अध्यक्ष फैन जियांग ने कहा कि हमने नई बिक्री और ग्राहकों की संख्या के लिहाज से अच्छी वृद्धि दर्ज की है।’

अलीबाबा का टीमॉल प्लेटफार्म चीनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड और खुदरा विक्रताओं के लिये चीन का कंपनी से ग्राहकों (बीटूसी) को बिक्री करने वाला सबसे बड़ा मार्किटप्लेस है। इसी प्रकार ताओबाओ चीन की प्रमुख आनलाइन बिक्री वेबसाइट है। इसका मालिकाना हक अलीबाबा के पास है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।