नई दिल्ली: अजीम प्रेमजी एक ऐसा नाम जो अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं, उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में खास नाम कमाया साथ ही अपनी मेहनत से कंपनी को बेहद उंचा मुकाम दिया।अजीम प्रेमजी अपने दान करने की आदत के चलते भी अलग ही पहचाने जाते हैं, दान भी दिखाने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सही मायने में मदद के लिए करते हैं।
अजीम प्रेमजी ने इतना अधिक दान किया है जिसकी मिसाल बिरले ही मिलती है, उनके इसी असधारण काम के चलते उन्हें विशिष्ट पहचान भी मिली है। अब अजीम प्रेमजी एशिया के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं, फोर्ब्स की ओर से जारी एशिया के 30 सबसे बड़े दानवीरों की सूची में सबसे आगे हैं।
गौरतलब है कि अजीम प्रेमजी एक भारतीय व्यापार उद्यमी हैं,अजीम प्रेमजी बेहद लंबे करियर के बाद विप्रो के एग्जिक्युटिव चेयरमैन पद से जुलाई में रिटायर हुए थे उसके बाद उन्होंने कहा था कि अब वह लोगों के परोपकार पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित करेंगे।
वहीं फोर्ब्स की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया के कारोबारी दिग्गज थी ओडोर राचमेट हैं, उन्होंने 2018 से अब तक करीब 5 मिलियन डॉलर दान किया है। इस सूची में तीसरे नंबर पर मलयेशिया के जेफरी चीआ हैं।