लाइव टीवी

Bank Holiday List: जानें आज गुरुनानक जयंती पर कहां-कहां बंद हैं बैंक, अगले सप्ताह भी कईं दिन है छुट्टी

Updated Nov 19, 2021 | 10:11 IST

Bank Holiday: आज कुछ जगहों पर बैंक बंद हैं। आरबीआई के अनुसार, अगले सप्ताह भी अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद होंगे।

Loading ...
Bank Holiday: आज गुरुनानक जयंती पर कहां-कहां बंद हैं बैंक? (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • आज कई जगहों पर गुरु नानक जयंती व कार्तिका पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 नवंबर से लगातार तीन दिनों पर कईं दिन बैंकों की छुट्टी है।
  • हर महीने दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद होते हैं।

Bank Holiday: अगर इस सप्ताह आपने बैंक का कोई भी काम निपटाना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले सात दिनों में कई राज्यों में बैंक बंद (Bank Holidays In November) रहेंगे। इसलिए आप बैंक जाने से पहले जान लें कि आपके शहर में बैंक खुले भी हैं या नहीं। 

आज इन राज्यों में बंद हैं बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, आज यानी 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) और कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) की वजह से कारण आइजोल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्‍ली, नागपुर, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबाद में बैंक बंद हैं।

इसके बाद 20 नवंबर, यानी कल सभी राज्यों में बैंक खुलेंगे। लेकिन 21 नवंबर से लगातार तीन दिनों तक कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। आइए जानते हैं अगले सप्ताह का बैंकों का पूरा शेड्यूल (Bank Holidays List) 

तारीख स्थान अवसर
19 नवंबर 2021 आइजोल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्‍ली, नागपुर, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबाद गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा
21 नवंबर 2021 सभी राज्य रविवार
22 नवंबर 2021 बंगलूरू कनकदास जयंती
23 नवंबर 2021 शिलांग सेंग कुत्सनम
27 नवंबर 2021 सभी राज्य चौथा शनिवार
28 नवंबर 2021 सभी राज्य रविवार

नोट: ध्यान रहे कि केंद्रीय बैंक के कैलेंडर के अनुसार, बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद होते हैं। आप छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग (Net Banking) की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।