लाइव टीवी

Bank Holidays in March: जल्द निपटा लीजिए अपने काम, मार्च में लगातार 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

Updated Feb 29, 2020 | 12:54 IST

Bank Holidays in March 2020: अगर मार्च महीने में आपके बैंक संबंधित कार्य बचे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मार्च के महीने में लगातार 8 दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहेंगे।

Loading ...
Bank Holidays: मार्च 2020 में लगातार 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
मुख्य बातें
  • मार्च में लगातार बैंकों की आठ दिन हो सकती है छुट्टी
  • 8 मार्च से लेकर 15 मार्च तक बाधित रह सकता है बैंकों का काम काज
  • कों की इन छुट्ठियों की वजह से ग्राहकों को करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

नई दिल्ली: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य है तो जल्द निपटा लें क्योंकि मार्च में बैंकों में लगातार छुट्टी (Bank Holiday In March 2020) है। त्योहार और बैंकों की प्रस्तावित हड़ताल पर नजर डालें तो मार्च माह के दौरान बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। आठ मार्च के बाद बैंक लगातार आठ दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं। 10 मार्च को होली की छुट्टी और बैंक कर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

एन नजर मार्च में बैंकों की प्रस्तावित छुट्टियों पर

  • एक मार्च को रविवार की छुट्टी,
  • आठ मार्च को रविवार
  • नौ तथा 10 मार्च को होली की छुट्टी,
  • 11,12 तथा 13 मार्च को बैंककर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल
  • 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार
  • 15 को रविवार को छुट्टी
  • 22 मार्च को रविवार 
  • 25 मार्च को गुड़ी पड़वा/उगादी/तेलुगु नव वर्ष
  • 28 मार्च अंतिम शनिवार
  • 29 मार्च रविवार

बैंकों की इन छुट्ठियों की वजह से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च के बीच तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि वेतन को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए।

पिछली बार 2012 में वेतन में बढ़ोत्तरी की गई थी। फरवरी में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4.2% की बढ़ोतरी की गई । यह बढ़ोतरी अप्रैल तिमाही के लिए है। आईबीए ने जनवरी में इस बारे में आदेश जारी किया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।