लाइव टीवी

Bank Holidays in May 2022: जल्दी कर लें बैंक के सारे काम, अगले महीने हैं 11 छुट्टियां

Updated Apr 28, 2022 | 12:39 IST

Bank Holidays in May 2022: केंद्रीय बैंक की ओर से अगले महीने होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो गई है। बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Bank Holidays in May 2022: जल्दी कर लें बैंक के सारे काम, अगले महीने हैं 11 छुट्टियां
मुख्य बातें
  • बैंक की छुट्टी वाले दिन नेट बैंकिंग हमेशा की तरह जारी रहता है।
  • केंद्रीय बैंक छुट्टियों को राष्ट्रिय और क्षेत्रीय कैटेगरी में विभाजित करता है।
  • राष्ट्रिय कैटेगरी में आने वाली छुट्टियां पूरे भारत में सभी बैंकों के लिए लागू होती हैं।

Bank Holidays in May 2022: वैसे तो आज के समय में बैंक के लगभग सभी काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी हमें कुछ कामों के लिए बैंक जाना ही पड़ता है। मई 2022 में बैंकों में 11 दिन छुट्टी (Bank Holidays 2022) रहने वाली है। इसलिए अगर आपको बैंक जाकर कोई भी छोटा- बड़ा काम निपटाना है, तो इन छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो।

मालूम हो कि इन 11 छुट्टियों में हर महीने की तरह दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मई महीने में रमजान ईद (Ramjan Eid) और बुद्ध पूर्णिमा सहित कई और त्योहार आ रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आइए जानते हैं मई में कब और कहां बैंक बंद होंगे।

करीब दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है सोना, इतनी कम हुई कीमत

तारीख राज्य अवसर
1 मई 2022 सभी राज्य रविवार
2 मई 2022 कोची और तिरुवनन्तपुरम रमजान ईद (Eid-UI-Fitra)
3 मई 2022 कोची और तिरुवनन्तपुरम के अतिरिक्त सभी राज्य भगवान श्री परशुराम जयंती, रमजान ईद (Eid-UI-Fitra), बसव जयंती, अक्षय तृतीया
8 मई 2022 सभी राज्य रविवार
9 मई 2022 कोलकाता रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन
14 मई 2022 सभी राज्य दूसरा शनिवार
15 मई 2022 सभी राज्य रविवार
16 मई 2022 अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर बुद्ध पूर्णिमा
22 मई 2022 सभी राज्य रविवार
28 मई 2022 सभी राज्य चौथा शनिवार
29 मई 2022 सभी राज्य रविवार

Petrol-Diesel Price:महंगा पेट्रोल-डीजल फिर भी शौक भारी, भारत में इस 'कार' ने बदल दिया ट्रेंड

(नोट: अगले महीने होने वाली इन 11 छुट्टियों में अलग- अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। क्षेत्रीय कैटेगरी में होने वाली छुट्टियों पर कुछ राज्यों में शाखाएं बंद रहती हैं।)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।