लाइव टीवी

Home Loan : होम लोन लेने का सबसे अच्छा टाइम, ब्याज दरें हैं काफी कम, जानिए 11 बैंकों के रेट

Updated Aug 17, 2020 | 15:47 IST

Interest Rate on Home Loan : घर खरीदने का सबसे अच्छा टाइम है। क्योंकि बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरें काफी कम कर दी हैं। जानिए 11 बैंकों की ब्याज दरें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
होम लोन लेने का सबसे अच्छा टाइम
मुख्य बातें
  • होम लोन लेने और चुकाने के लिए यह अच्छा टाइम है
  • कई बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों को काफी कम कर दिया है
  • बहुत सारे लोन संस्थाओं ने अपना ब्याज दर सेंट्रल बैंक की रेपो रेट से जोड़ दिया है, जिससे लोन सस्ता हो गया है

Interest Rate on Home Loan : होम लोन लेने और अदा करने के लिए यह एक अच्छा समय है क्योंकि कई बैंकों ने हाल में ही अपने होम लोन की फ्लोटिंग ब्याज दरों को घटा कर 7% से नीचे के स्तर तक कम कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपनी पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में महत्वपूर्ण दर जैसे की रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने फैसला किया है। लेकिन अपने पिछले कई मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI ने रेपो दर में काफी कटौती की है जिससे इस साल की शुरुआत से अब तक 115 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है। RBI ने यह भी माना है की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) लोन और बेस लिंक्ड रेट (BLR) लोन की तुलना में रेपो-रेट लिंक्ड होम लोन (RLLR) के मामले में कम दरों का प्रसार तेज हुआ है।

RBI के पिछले साल के बाहरी बेंचमार्क फैसले के बाद से बहुत सारे लोन संस्थाओं ने अपना ब्याज दर सेंट्रल बैंक की रेपो रेट से जोड़ दिया है जिसकी वजह से रेपो रेट में कटौती के साथ-साथ लोन सस्ते हो गए हैं। इसलिए यह लोन लेने का एक अच्छा समय है। अगर आप लोन लेने का मन बना रहे हैं तो यह जरूरी है की आप सबसे कम ब्याज दरों के बारें में जान लें। आइए नजर डालिए 11 सबसे कम ब्याज दरों पर :-

होम लोन (Home Loan) पर सबसे कम ब्याज दर (Interest Rate) की पेशकश

कर्जदाता बैंक /संस्थान ब्याज दर प्रतिशत में
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.70%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.85%
बैंक ऑफ इंडिया 6.85%
पंजाब एंड सिंध बैंक 6.90%
केनरा बैंक 6.90%
एचडीएफसी बैंक 6.95%
आईसीआईसीआई बैंक 6.95%
भारतीय स्टेट बैंक 6.95%
एचडीएफसी लिमिटेड 6.95%
पंजाब नेशनल बैंक 7.00%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.00%

बैंक बाजार.कॉम द्वारा संकलित 10 अगस्त 2020 तक संबंधित बैंक की वेबसाइट से लिया गया डेटा।
(डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसको निवेश से जुड़ी, वित्तीय या दूसरी सलाह न माना जाए)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।