लाइव टीवी

बजट 2022: 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को लेकर होने जा रहा बड़ा बदलाव, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा फायदा

Updated Feb 01, 2022 | 16:33 IST

देश में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव से खासकर किसानों और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
फाइल फोटो
मुख्य बातें
  • आम बजट 2022-23
  • पोस्ट ऑफिस को लेकर बड़ी घोषणा
  • बैंकिंग प्रणाली से जुड़ेंगे पोस्ट ऑफिस

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को मूल बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इससे लोग अपने खातों का ऑनलाइन संचालन कर सकेंगे और पोस्ट ऑफिस खातों तथा अन्य बैंकों में पैसे का लेनदेन कर सकेंगे। 

सीतारमण ने कहा, '2022 में, देश के पूरे 100 फीसदी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस बुनियादी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे और इससे वित्तीय समावेश तथा नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एटीएम के जरिए खातों का संचालन संभव हो जाएगा तथा पोस्ट ऑफिस खातों और बैंक खातों के बीच कोष का आदान-प्रदान हो सकेगा।'

उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में विशेषकर किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह लाभदायक होगा। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए बचत खाता सेवाएं और भुगतान संबंधी बैंक सेवाएं प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: बजट 2022 में देखें एजुकेशन सेक्‍टर को क्‍या मिला, ई-विद्या स्कीम की शुरुआत सह‍ित ये है प्‍लान

इसके अलावा वित्त मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की।  सीतारमण ने कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करेंगे।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए बजट में खास पहल, मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियों के सृजन का ऐलान

आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी योजना के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा तथा कारोबारी सुगमता तथा जीवन में सुगमता के अगले चरणों को भी शुरू किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।