लाइव टीवी

CNG Price Hike: महंगाई की मार, आज दोबारा महंगी हो गई CNG, जानिए कितना बढ़ा दाम

Updated Apr 07, 2022 | 10:12 IST

Cng Price Hike: महंगाई से जनता पहले ही परेशान है। आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तो कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन सीएनजी फिर से महंगा हो गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
CNG Price Hike: महंगाई की मार, आज दोबारा महंगी हो गई CNG, जानिए कितना बढ़ा दाम
मुख्य बातें
  • सीएनजी की कीमत में लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है।
  • आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ।
  • बुधवार को वाहन ईंधन की कीमत 80 पैसे बढ़ी थी।

Cng Price Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने गुरुवार को दिल्ली में दोबारा कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में इजाफा कर दिया है। आज से सीएनजी 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई है। पिछले छह दिनों में सीएनजी कुल 9.10 रुपये महंगी हुई है। इसके बाद अब सीएनजी की कीमत 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

IGL की वेबसाइट के अनुसार आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में कितना है सीएनजी का दाम-

  • दिल्ली - 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद - 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली - 76.34 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम - 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम
  • रेवाड़ी - 79.57 रुपये प्रति किलोग्राम
  • करनाल और कैथल - 77.77 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर - 80.90 रुपये प्रति किलोग्राम
  • अजमेर, पाली और राजसमंद - 79.38 रुपये प्रति किलोग्राम

(कीमत 7 अप्रैल 2022 सुबह 06:00 बजे से प्रभावी)

इतनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price Today, 7 April 2022)
दिल्‍ली में पेट्रोल पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपये का मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत यहां 104.77 रुपये है।

बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री का बयान
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के बाद, भारत में पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ 5 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि कुछ विकसित देशों में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। आंकड़ों का हवाला देते हुए, मंत्री ने कहा कि युद्ध के बाद विकसित और अन्य विकासशील देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि बहुत कम हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और श्रीलंका जैसे देशों में पेट्रोल की कीमतों में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।