लाइव टीवी

Delhi- NCR में फिर बढ़े CNG के दाम, नई दरें आज से ही हुईं लागू

Updated May 15, 2022 | 06:45 IST

CNG Rate Hike: गैस की कीमतों के बाद अब सीएनजी के दामों में भी बढ़ोत्तरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली एनसीआर में आज से सीएनजी 2 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है।

Loading ...
थमने का नाम नहीं ले रही है महंगाई, Delhi- NCR में फिर मंहगी हुई CNG
मुख्य बातें
  • मंहगाई की एक और मार, फिर से बढ़े सीएनजी के दाम
  • दिल्ली एनसीआर में आईजीएल ने 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ाई कीमत
  • दिल्ली में एक किलो सीएनजी अब 73 रुपये से अधिक हो गई है

CNG Rate Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने रविवार सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नवीनतम बढ़ोतरी के साथ, सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ाते रहे हैं, जब से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें बढ़ना शुरू हुईं थी। 

अन्य हिस्सों में बढ़ाए दाम

इस बीच आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है। की बढ़ोतरी के बाद रेवाड़ी में सीएनजी 84.07 रुपये प्रति किलो बिक रही है। करनाल और कैथल में 82.27 रुपये प्रति किलो; कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये और अजमेर, पाली और राजसमंद में 83.88 रुपये किलो बिक रही है।

रिलायंस का अनुमान, CNG-PNG की कीमत में भारी बढ़ोतरी संभव

कुछ दिन पहले बढ़े थे एलपीजी के दाम

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी। इसके साथ ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन वितरक कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की। एलपीजी सिलिंडर के दाम में यह वृद्धि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में जारी तेजी के बीच की गई है।

LPG Cylinder Price: आम जनता पर महंगाई की एक और मार, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।