लाइव टीवी

LPG cylinder price : फिर बढ़ा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम, 50 रुपए का इजाफा

Updated Jul 06, 2022 | 09:42 IST

LPG cylinder price : लोगों को महंगाई की एक और मार पड़ी है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हो गया है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत अब  1053 रुपए होगी।

Loading ...
फिर बढ़ा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम, 50 रुपए का इजाफा।

LPG cylinder price : लोगों को महंगाई की एक और मार पड़ी है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हो गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत अब 1053 रुपए होगी। इसके अलवा पांच किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए और 19 किलोग्राम के कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपए की वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में कटौती की गई थी। लेकिन अब इस बढ़ोतरी से आम लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

अन्य शहरों में इतना हुआ सिलेंडर का दाम
मुंबई में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1002.50 रुपये से बढ़कर अब 1,052.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसका दाम 1,029 रुपये से बढ़कर 1,079 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई के निवासियों को 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब 1,068.50 रुपये का भुगतान करना होगा।

15 फीसदी तक सस्ता हो सकता है खाने का तेल, सरकार करेगी बड़ी बैठक

हाल ही में 198 रुपये सस्ता हुआ था कमर्शियल गैस सिलेंडर
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में पिछली बार 9 मई को 3 रुपये और 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दूसरी ओर, जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। 1 जुलाई को 19 किलोग्राम के सिलेंडर को 198 रुपये सस्ता किया गया था।

पहले बढ़ी थी सिक्योरिटी डिपॉजिट
तेल विपणन कंपनियों ने सिक्योरिटी डिपॉजिट में वृद्धि करके नए गैस कनेक्शन को महंगा बना दिया। 16 जून से नए 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए यह दर 52 फीसदी बढ़ी या 750 रुपये प्रति कनेक्शन से बढ़कर 2200 रुपये कर दी गई। पहले प्रति कनेक्शन सुरक्षा राशि 1450 रुपये थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।