लाइव टीवी

Edible oil price today: सस्ते आयात से देशी तेल तिलहन के भाव में गिरावट, जानिए ताजा भाव

Updated Jul 24, 2020 | 11:03 IST

Edible oil rate : सस्ते आयात से सोयाबीन डीगम में भी गिरावट आई जबकि बाकी देशी तेलों के भाव या तो पूर्वस्तर पर बने रहे तथा मूंगफली और सोयाबीन जैसे अन्य देशी तेलों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए।

Loading ...
सस्ते आयात से देशी तेल तिलहन के भाव में गिरावट

Edible oil oilseed price today, 23 July : विदेशी बाजारों में पाम तेल के भारी स्टॉक और आगामी माह तेल उत्पादन बढ़ने की संभावनाओं के बीच सस्ते भाव पर खाद्य तेलों का आयात बढ़ने से गुरुवार को देशी तेल कीमतों पर निरंतर दबाव बना रहा जहां सरसों दाना, मूंगफली दाना, सोयाबीन दाना जैसे तिलहन फसलों और देशी तेलों के भाव नरमी दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयात से सोयाबीन डीगम में भी गिरावट आई जबकि बाकी देशी तेलों के भाव या तो पूर्वस्तर पर बने रहे तथा मूंगफली और सोयाबीन जैसे अन्य देशी तेलों के भाव, कुछ मामूली हानि दर्शाते बंद हुए। दूसरी ओर लॉकडाऊन के बाद होटल और रेस्तरां की मांग बढ़ने से पाम तेल कीमतों में सुधार आया।

सूत्रों ने कहा कि स्थानीय मांग होने के बावजूद सस्ते आयात के बढ़ने के कारण वायदा और हाजिर मंडियों में सूरजमुखी, सोयाबीन दाना जैसे तिलहनों के भाव लागत से भी 15 प्रतिशत कम चल रहे हैं जिससे तिलहन उत्पादक किसान, तेल उद्योग संकट में हैं इसलिए सरकार को सस्ते तेल के बढ़ते आयात पर अंकुश लगाने के लिए आयात शुल्क में वृद्धि करने जैसा उपाय सोचना चाहिये। 

गुरुवार को तेल तिलहन बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,655- 4,705 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 4,730 - 4,780 रुपये।
वनस्पति घी- 965 - 1,070 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,470 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870- 1,920 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,540 - 1,680 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,640 - 1,760 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,150 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,930 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,970 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला-7,450 (संभावित रूप से पामोलीन सम्मिश्रित)
7,400 रुपये (बगैर सम्मिश्रित)।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,870 रुपये।
पामोलीन कांडला- 8,100 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,650- 3,675 लूज में 3,385-3,450 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।