लाइव टीवी

ट्विटर के लिए नए सीईओ की नियुक्ति की तैयारी कर रहे हैं मस्क, कंपनी के भविष्य को लेकर परेशान अग्रवाल

Updated May 03, 2022 | 17:33 IST

Elon Musk News: खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को नया सीईओ मिल सकता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
ट्विटर के लिए नए सीईओ की नियुक्ति की तैयारी कर रहे हैं मस्क, कंपनी के भविष्य को लेकर परेशान अग्रवाल
मुख्य बातें
  • पहले मस्क ने ट्विटर की पॉलिसी हेड विजया गड्डा की आलोचना की थी।
  • मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।
  • ट्विटर सीईओ पद के लिए जैक डोर्सी का नाम चर्चा में है।

Elon Musk News: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल को अपने पद से हटना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए एक नए सीईओ को नियुक्त करने की तैयारी कर रहे हैं।

लेकिन कंपनी के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल अपनी नौकरी खोने से ज्यादा ट्विटर के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

मस्क ने ट्विटर की पॉलिसी हेड को सुनाई खरीखोटी, रोने लगीं भारतीय मूल की विजया गाड्डे

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया के सबसे रईस शख्स ने पराग अग्रवाल की जगह नया सीईओ ढूंढ भी लिया है। इस संदर्भ में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के एक यूजर ने पोस्ट किया था कि, ट्विटर के वर्तमान सीईओ के पास सभी योजनाएं थीं और अब वे अपनी पूरी टीम की अनिश्चितता के साथ रह रहे हैं।' इसपर पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया था कि, ' धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए महसूस न करें। सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि सर्विस और लोग इसे सुधार रहे हैं।'

पहले भी एक यूजन ने किया था ट्वीट
इससे पहले भी एक अन्य यूजर ने सीईओ को नौकरी से निकाले जाने को लेकर ट्वीट किया था। तब पराग अग्रवाल ने जवाब देते हुए पोस्ट किया था कि, ' नहीं! मैं अभी यहीं हूं।' अग्रवाल ने कहा था कि टेस्ला के सीईओ द्वारा 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के बाद भी वे और उनकी पूरी टीम सोशल मीडिा साइट को और बेहतर बनाने के लिए काम करती रहेगी।

ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने उठाया एक और कदम, बेचे टेस्ला के शेयर

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।