लाइव टीवी

सुरक्षा के लिए EPFO ने PF ग्राहकों की दी e-Nomination की सलाह, वीडियो के जरिये समझें ये कैसे करें

Updated Aug 20, 2021 | 16:12 IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पीएफ ग्राहकों को ई-नामांकन दाखिल करने की सलाह दी है ताकि उनके परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Loading ...
पीएफ ई-नॉमिनेशन करने के तरीके
मुख्य बातें
  • परिवारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए EPFO ने ई-नॉमिनेशन की सलाह दी है।
  • ई-नॉमिनशन के बाद किसी और फिजिकल दस्तावेज की जरुरत नहीं होगी।
  • EPF या EPS नॉमिनेशन डिजिटल तरीके से कैसे करें, यहां विस्तार से जान सकते हैं।

नई दिल्ली: अगर आप नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण अपडेट है। रिटायरमेंट फंड निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) ने सलाह दी है कि पीएफ ग्राहकों को अपना ई-नामांकन (e-Nomination) फाइल करना चाहिए ताकि अकाउंट होल्डर के परिवार को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

EPFO ने हाल ही में ट्वीट किया है, सदस्यों को अपने परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आज ही ई-नॉमिनेशन (e-Nomination) करना चाहिए।

EPF या EPS नॉमिनेशन डिजिटल तरीके से कैसे करें फाइल? नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करें

  1. सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं।
  2. सर्विस पर जाएं और कर्मचारियों के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (UAN/Online) पर क्लिक करें।
  4. अब, अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  5. 'Manage Tab'के तहत ई-नॉमिनेशन चुनें।
  6. पारिवारिक घोषणा (family declaration) को अपडेट करने के लिए "Yes" पर क्लिक करें।
  7. "पारिवारिक विवरण जोड़ें" (Add Family Details) पर क्लिक करें।
  8.  आप एक से अधिक नॉमिनी भी जोड़ सकते हैं।
  9. शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए "नामांकन विवरण" (Nomination Details) पर क्लिक करें।
  10. ईपीएफ नामांकन सेव (Save EPF Nomination) पर क्लिक करें।
  11. ओटीपी जनरेट करने के लिए ईसाइन पर क्लिक करें।
  12. आधार से लिंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी सबमिट करें।
  13. इस प्रकार आपका ई-नामांकन (e-Nomination) ईपीएफओ के साथ पंजीकृत हो जाएगा।

यह भी ध्यान दें कि ई-नॉमिनशन (e-Nominaton) के बाद, किसी और फिजिकल दस्तावेज की जरुरत नहीं होगी। ईपीएफओ ने अपने पीएफ अंशधारकों के लिए ई-नॉमिनेशन की सुविधा शुरू की है। इसके बाद नॉमिनी का नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।