लाइव टीवी

कोरोना की तीसरी लहर का असर, फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रहा GST Collection

Updated Mar 01, 2022 | 14:31 IST

GST Collection: पिछले महीने के मुकाबले इस महीने GST कलेक्‍शन के मामले में सरकार को नुकसान पहुंचा है।

Loading ...
कोरोना की तीसरी लहर का असर, फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रहा GST Collection (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जीएसटी संग्रह की जानकारी दी।
  • वित्त वर्ष 2020-21 में फरवरी के महीने में जीएसटी संग्रह 1,13,143 करोड़ रुपये रहा था।
  • चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही है।

GST Collection: अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी करने के अगले दिन केंद्र सरकार ने फरवरी महीने में जीएसटी में 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, संग्रह जनवरी में शुद्ध 1,40,986 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड की तुलना में 5.6 फीसदी कम है।

तीसरी लहर से प्रभावित हुआ संग्रह 
फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था। इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है।'

India GDP: सरकार ने जारी किए आंकड़े, तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी बढ़ी जीडीपी

फरवरी में आम तौर पर कम मिलता है राजस्व
फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी संग्रह 26 फीसदी अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है।
(इनपुट एजेंसी- भाषा)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।