लाइव टीवी

Gold-Silver Rate Today, 26 Nov 2021: बाजार में गिरावट के बीच सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Updated Nov 26, 2021 | 14:10 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 26 November 2021: आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 47,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है। चांदी की कीमत में भी उछाल आया है।

Loading ...
Gold and Silver Rate Today: बाजार में गिरावट के बीच सोना-चांदी खरीदना हुए महंगा (iStock)
मुख्य बातें
  • आज शेयर बाजार धड़ाम हो गया और कीमती धातुओं की कीमत में तेजी आई है।
  • एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.44 फीसदी महंगा हुआ।
  • अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 1,793.90 डॉलर पर पहुंच गया।

Gold and Silver Rate Today, 26 November 2021: पिछले दो सालों में कोरोना लाखों जानें ले चुका है। अब कोरोना के नए वैरिएंट (New Coronavirus Variant) ने दुनिया में दस्तक दे दी है। यह नया वैरिएंट 'B.1.1.529' दक्षिण अफ्रीका में मिला है। भारतीय अधिकारियों ने सभी राज्यों को नए संस्करण के बारे में सतर्क किया और उनसे तीन देशों से आने वाले वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने और परीक्षण करने के लिए कहा, जिसमें संस्करण की पुष्टि की गई थी- दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग। इस बीच आज शेयर बाजार धड़ाम हो गया और कीमती धातुओं की कीमत में तेजी आई है।

इसती हुई सोने-चांदी की वायदा कीमत
एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.44 फीसदी या 209 रुपये की तेजी के साथ 47,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी वायदा 0.12 फीसदी या 76 रुपये की तेजी के साथ 63,868 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 47,687 रुपये पर बिका जबकि चांदी 63,308 रुपये पर बिकी।

वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,792.62 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 1,793.90 डॉलर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 23.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लेटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 989.77 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 0.4 फीसदी बढ़कर 1,866.34 डॉलर हो गया।

अक्टूबर में जून 2018 के बाद से हांगकांग के माध्यम से चीन का शुद्ध सोने का आयात उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि खरीदार बढ़ती मुद्रास्फीति के मद्देनजर धातु को स्टॉक कर रहे हैं। मालूम हो कि भारत में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने की कीमत चेक कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।