लाइव टीवी

Gold-Silver Rate Today, 19 Aug 2022: 389 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में 1607 रुपये की गिरावट

Updated Aug 19, 2022 | 17:54 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 19 August 2022: अमेरिका के अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों से क्रूड ऑयल की कीमत में उछाल आया है। वहीं सोना और चांदी सस्ते हुए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Gold and Silver Rate Today: खुशखबरी: सोने-चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट
मुख्य बातें
  • बिटकॉइन, इथेरियम, लाइटकॉइन सहि सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट है।
  • क्रिप्टो बाजार में Polygon में 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट है।
  • ब्रेंट क्रूड और WTI, दोनों की कीमत में उछाल है।

Gold and Silver Rate Today, 19 August 2022: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत में कमी आई। सोना (Gold Price) 389 रुपये फिसलकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का दाम 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की बात करें, तो आज चांदी की कीमत 1,607 रुपये कम हुई और 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

कमोडिटी और एग्री मार्केट की बड़ी खबरें -

शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, 650 अंक फिसला सेंसेक्स

ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
डॉलर में मजबूती की वजह से सुबह के कारोबार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.31 फीसदी गिरकर 1771 डॉलर पर था। चांदी की कीमत 1.39 फीसदी कम होकर 19.57 डॉलर पर थी। जिंक की कीमत भी कम होकर 3514 डॉलर पर पहुंच गई। एल्युमिनियम 0.79 फीसदी महंगा हुआ और 2411 डॉलर पर आ गया।

क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट -

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 के स्तर पर बंद हुआ है। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से रुपये में गिरावट आई है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.75 के स्तर पर खुला था। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 79.64 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

गौतम अडानी की कंपनी ने कम कर दी CNG-PNG की कीमत, एक ही झटके में इतनी हुई कटौती

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।