- IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में मान्य होते हैं।
- IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता वाले सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है।
- ये दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं।
Gold and Silver Rate Today, 23 February 2022: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में बुधवार को सोने की कीमत (Gold Rate) में गिरावट आई, जिससे पीली धातु का वायदा भाव 0.31 फीसदी या 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की बात करें, तो चांदी वायदा (Silver Rate) 0.23 फीसदी या 145 रुपये की गिरावट के साथ 64,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
मंगलवार को इतना रहा सबसे ज्यादा शुद्धता वाले सोने का दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,131 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 64,372 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
दो हफ्तों में 1,700 रुपये उछला हाजिर सोना
मालूम हो कि पिछले दो हफ्तों में सोने की हाजिर कीमतों में करीब 1,700 रुपये का उछाल आया है, जबकि चांदी की कीमत 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है। हाजिर बाजार में सफेद धातु 64,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमती धातुओं की कीमत
मंगलवार को 1 जून के बाद के उच्चतम स्तर 1,913.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 1,898.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,901.90 डॉलर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 24.13 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 1,075.75 डॉलर पर और पैलेडियम 0.3 फीसदी बढ़कर 2,353.69 डॉलर हो गया।