- वैश्विक स्तर पर सोन-चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
- घरेलू बाजार में सोने का दाम और बढ़ गया।
- बुधवार को रुपया 76.40 पर बंद हुआ था।
Gold and Silver Rate Today, 5 May 2022: फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा दरों में बढ़ोतरी के फैसले के बाद गुरुवार को सोने की कीमत में एक फीसदी से भी ज्यादा की तेजी आई। डॉलर के मुकाबले रुपये में आए उछाल से भी पीली धातु की कीमत प्रभावित हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया पर सोना वायदा 1.31 फीसदी या 664 रुपये की तेजी के साथ 51,274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो इसका वायदा भाव 2.82 फीसदी या 1,753 रुपये के उछाल के साथ 63,867 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर से सोना 4926 रुपये सस्ता है। यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 आधार अंक बढ़ा दिया है। पिछले 2 दशकों में यह सबसे बड़ी वृद्धि है। इससे पीली धातु प्रभावित हुई है। इस संदर्भ में चेयरमैन Jerome Powell ने कहा कि अगली कुछ बैठकों तक 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी पर ही विचार होगा। ब्याज दरों में बढ़ोतरी को सहने के लिए अमेरिकी इकोनॉमी मजबूत स्थिति में है।
पिछले कारोबारी सत्र में हाजिर बाजार में उच्चतम शुद्धता वाला सोना 51,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, चांदी 62,538 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। 18 अप्रैल, 2022 के बाद से सोने का हाजिर भाव 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। इस अवधि में चांदी 8,800 रुपये प्रति किलोग्राम गिरी है।
इंटरनेशनल मार्केट में कैसा रहा गोल्ड?
ग्लोबल बाजार की बात करें, तो वहां सोना 0.10 फीसदी सस्ता होकर 1896 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 1.16 फीसदी गिरकर 22.4 डॉलर पर पहुंच गई। इनके अलावा जिंक और एल्यूमीनियम में भी गिरावट आई। जिंक 3.54 फीसदी नीचे 3962 डॉलर और एल्यूमीनियम 4.64 फीसदी नीचे 2911 डॉलर पर पहुंच गया। कॉपर की बात करें, तो यह 1.28 फीसदी ऊपर 434 डॉलर पर आ गया।
ग्लोबल मार्केट में आज कच्चा तेल महंगा हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल (Crude Oil) 4.92 फीसदी महंगा होकर 110.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। डब्ल्यूटीआई 5.27 फीसदी बढ़ा और इसका दाम 107.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।