लाइव टीवी

Gold Price Today : लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में उछाल, जानिए आज क्या है भाव

Updated Jun 01, 2020 | 16:37 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट टुडे) 01 June 2020: वायदा बाजार में सोने का भाव लगातार तीसरे दिन चढ़ गया है। जानिए आज सोने का क्या भाव है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
सोना का भाव
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत लगातार बढ़ोतरी हो रही है
  • एक जून को 0.48 प्रतिशत की तेजी आई
  • अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से सोना का हाजिर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है। लेकिन वायदा बाजार लगातार कारोबार हो रहा है यानी कोरोना वायरस का असर इस पर नहीं पड़ा है। दुनिया में आर्थिक मंदी के बीच निवेशकों आकर्षण सोना के प्रति अधिक हो गया है। इस लिए इसकी मांग तेजी बढ़ी है। मांग बढ़ने से कीमत भी बढ़ी है। लगातार तीन कारोबारी दिन सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है। वायदा बाजार में सोमवार को सोना 226 रुपए की तेजी के साथ 46,880 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की।

जून और अगस्त डिलीवरी में सोना का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 226 रुपए या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 789 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 91 रुपए या 0.19% की तेजी के साथ 47,195 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 15,535 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.08% की तेजी के साथ 1,753.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी की कीमत में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 1.29% की तेजी के साथ 50,765 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 647 रुपए या 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,765 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 12,938 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर माह में डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 646 रुपए या 1.27% की तेजी के साथ 51,398 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 704 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.52% की तेजी के साथ 18.78 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।