लाइव टीवी

Gold Price Today 23 December: सोना-चांदी हुआ और सस्ता, जानिए 14 से लेकर 24 कैरेट का ताजा रेट

Updated Dec 23, 2020 | 18:07 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 23 दिसंबर 2020 : सोना और चांदी के भाव और गिरावट हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में गिरावट

Gold/Silver price today, 23 December 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में और गिरावट हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपए गिरकर 49,506 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को यह 49,758 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का भाव भी 933 रुपए गिरकर 66,493 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,426 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था। वायदा बाजार में सोने के भाव में गिरावट हुई जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,868 डॉलर और चांदी 25.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

डिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 288 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 49851 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1379 रुपए गिरकर 65735 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49850 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45660 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49851 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 49651 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 45664 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 37388 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29163 रुपए
चांदी 999 65735 रुपए किलो

सोना (Gold) के वायदा भाव में गिरावट

बुधवार को सोना हाजिर 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने की कीमतें 71 रुपए या 0.14 प्रतिशत घटकर 50,7010 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 10,729 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 1,873.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी (Silver) वायदा भाव में बढ़ोतरी

बुधवार को चांदी का भाव वायदा कारोबार में 209 रुपए बढ़कर 67,080 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने एक मजबूत हाजिर मांग में अपना दांव बढ़ाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 209 रुपए या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 67,680 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 13,631 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में वृद्धि ज्यादातर सकारात्मक घरेलू प्रवृत्ति पर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए नए पोजिशन के कारण हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 25.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। 

एक्सपर्ट ने कहा...

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंसिय सविर्सिज के उपाध्यक्ष कमोडिटी (शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों कांग्रेस ने आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिए जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।