लाइव टीवी

Gold Price Today 02 March 2021: सोना टूटा, चांदी लुढ़की, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Updated Mar 02, 2021 | 17:17 IST

Gold Rate Today (गोल्ड प्राइस आज का) 02 मार्च 2021 : सोना और चांदी की कीमतों में फिर गिरावट हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में गिरावट

Gold/Silver price today, 02 March 2021: सोना और चांदी की कीमतों में फिर गिरावट हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपए की गिरावट के साथ 44,760 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। यह पिछले कारोबारी दिन 45,439 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1,847 रुपए लुढ़क कर 67,073 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गई जो पिछले कारोबारी दिन  68,920 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 467 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 45509 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1113 रुपए लुढ़कर 67353 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45510 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 41690 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 45509 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 45327 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 41686 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 34132 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 26623 रुपए
चांदी 999 67353 रुपए किलो

सोने के वायदा भाव में गिरावट

मंगलवार को सोने का वायदा भाव 0.34 प्रतिशत घटकर 45,155 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम हाजिर मांग के साथ अपनी पकड़ को बंद कर दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 153 रुपए या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,887 लॉट के लिए कारोबार हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,714.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट 

मंगलवार को चांदी का वायदा भाव 1,373 रुपए घटकर 67,427 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया क्योंकि प्रतिभागियों ने कम मांग पर अपना दांव लगाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 123701 लॉट के कारोबार में 1,373 रुपए या 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,427 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।  न्यूयॉर्क में चांदी 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.01 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख और रुपए के मूल्य में सुधार होने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 679 रुपए की गिरावट आई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।