लाइव टीवी

Gold Price Today 10 December : सोने और चांदी के भाव में तेज गिरावट, जानिए 14 से लेकर 24 कैरेट का ताजा भाव

Updated Dec 10, 2020 | 17:22 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 10 दिसंबर 2020 : सोना और चांदी के भाव में गिरावट हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में गिरावट

Gold/Silver price today, 10 December 2020 : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 534 रुपये की गिरावट के साथ 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में 628 रुपये की गिरावट
चांदी की कीमत भी 628 रुपये की गिरावट के साथ 62,711 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 63,339 रुपये प्रति किलोग्राम था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का भाव 23.84 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक  सोने का भाव 49689 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 63392 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49689 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45515 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24कैरेट) 49689 रुपए
सोना 995(23कैरेट) 49490 रुपए
सोना 916(22कैरेट) 45515 रुपए
सोना 750(18कैरेट) 37267  रुपए
सोना 585(14कैरेट) 29068 रुपए
चांदी 999 63392 रुपये किलो

जानकार का क्या है कहना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा  कि लगातार चौथे दिन डॉलर में आई तेजी और अमेरिकी राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर वार्ता के खिंचने की वजह से सोना कीमतों में गिरावट आई।साथ ही उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें मजबूत इक्विटी सूचकांकों के दबाव में कारोबार कर रही हैं,


कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी और वितरण रिकॉर्ड अमेरिकी कोरोनो वायरस हॉस्पिटलाइजेशन की प्रगति पर हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन सहायता पैकेज और कमजोर डॉलर की घोषणा से सोने की कीमतों में गिरावट को सीमित किया जा सकता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।