लाइव टीवी

Gold Price Today 4 May 2021: सोना 47000 के करीब, चांदी 70000 के पार, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Updated May 04, 2021 | 18:04 IST

Gold Rate Today (गोल्ड प्राइस आज का) 04 मई 2021 : सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
सोना और चांदी के भाव में गिरावट

Gold/Silver rate today 04 May, 2021 : सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोना 97 रुपए बढ़कर 46,758 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन यह 46,661 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1,282 रुपए चढ़कर 70,270 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन यह 68,988 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 60 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 1730 रुपए की वृद्धि हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46970 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43020 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए। 

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 46968 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 46780 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 43023 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35226 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27476 रुपए
चांदी 999 70205 रुपए किलो

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 137 रुपए की गिरावट के साथ 70,763 रुपए प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 137 रुपए यानी 0.19% की गिरावट के साथ 70,763 रुपए प्रति किलो रह गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 10,259 लॉट के लिए सौदे किए गए। अंतराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.17% की गिरावट के साथ 26.92 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सोना वाायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 158 रुपए की हानि के साथ 47,161 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 158 रुपए यानी 0.33% की हानि के साथ 47,161 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,737 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने सोने की कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.40% की गिरावट के साथ 1,784.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, मंगलवार को गोल्ड की कीमतों में गिरावट के साथ COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज) में 1,788 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।